JEE एडवांस्ड: आंसर-की जारी, कैमेस्ट्री के दो सवालों में भाषा की अस्पष्टता के कारण एक से अधिक उत्तर संभव

JEE एडवांस्ड: आंसर-की जारी, कैमेस्ट्री के दो सवालों में भाषा की अस्पष्टता के कारण एक से अधिक उत्तर संभव


जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की व रिजल्ट 15 अक्टूबर काे जारी होने की संभावना


सीकर।

आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर-की रविवार को सुबह जारी कर दी गई। रिकॉर्डेड रिस्पांस पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर भी दे दिया गया। स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर-की का मिलान किया। सवालों के जवाबों को लेकर स्टूडेंट्स ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स से चर्चा की। एक्सपर्ट प्रिंस एजुहब के निदेशक डाॅ. पीयूष सुंडा ने बताया कि तीन अक्टूबर को हुई जेईई एडवांस्ड परीक्षा की जारी की गई आंसर-की में स्टूडेंट्स।


और एक्सपर्ट्स के अध्ययन के बाद कैमिस्ट्री के पेपर में दो ऐसे सवालों के जवाब सामने आए। उनमें भाषा की अस्पष्टता की वजह से एक से अधिक उत्तर संभव है। स्टूडेंट्स प्रोविजनल आंसर-की के लिए अपनी आपत्तियां सोमवार को शाम पांच बजे तक दर्ज करा सकते हैं। फाइनल आंसर-की 15 अक्टूबर को परिणाम घोषित होने से पूर्व जारी होगी।


News, hindi news, latest news, latest hindi news, aajtak news, news updates, zee news, tv9, job update, Bhaskar news, dainik news, newshunt


फीडबैक के साथ संबंधित दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं


आंसर-की के फीडबैक देने के साथ विद्यार्थी संबंधित दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई-एडवांस्ड की फाइनल आंसर-की व परिणाम 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किए जाने की संभावना है। जेईई-एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली जोसा काउंसिलंग में 111 कॉलेज की छह सौ से अधिक कॉलेज प्रिफ्रेंस को भर सकेंगे।


इन 111 कॉलेजेज में 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, 30 जीएफटीआई एवं आईआईएसटी शिबपुर शामिल हैं, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी समयानुसार जोसा की वेबसाइट पर जल्द जारी कर दी जाएगी।


कैमिस्ट्री में दो आपत्तियां : कैमिस्ट्री के पेपर-1 में इंटीजर टाइप में एलकाइल हेलाइड टॉपिक से संबंधित प्रश्न संख्या 17 एवं ऑक्सीडेशन प्लस रिएक्शन ऑफ कॉर्बोनाइल कम्पांउंड्स टॉपिक से संबंधित प्रश्न संख्या 18 में भाषा की अस्पष्टता से एक से अधिक उत्तर संभव है।


इन संस्थानों के आवेदन शुरू : जेईई-एडवांस्ड के आधार पर कई शीर्ष संस्थानों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन संस्थानों में आईआईपीई विशाखापट्नम, आरजीआईपीटी रायबरेली, आईआईएसटी त्रिवेन्द्रम आईआईएसइआर के आवेदन शुरू हो चुके हैं।

JEE Advanced answer key: The provisional answer key of the Joint Entrance Examination (JEE) Advanced has been released. Candidates who appeared in the entrance exam on October 3 can download the JEE Advanced answer key from jeeadv.ac.in. They are allowed to submit objections up to 5 pm on October 11. The final answer key, along with the JEE Advanced 2021 result, will be displayed on October 15.


How To Download JEE Advanced 2021 Answer Key

  • Visit the website jeeadv.ac.in
  • Click on the answer key link on the homepage or under the ‘Download’ section
  • Enter login details, if required
  • Submit to download the answer key


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने